नई दिल्ली। फरहान अख्तर की फिल्म ‘120 बहादुर’ 1962 के भारत-चीन युद्ध की रेजांग ला की ऐतिहासिक लड़ाई पर आधारित एक वॉर ड्रामा है, जिसमें फरहान अख्तर ने मेजर शैतान सिंह भाटी का किरदार निभाया है, जिन्होंने 120 जवानों की टुकड़ी के साथ 3000 चीनी सैनिकों का सामना किया था। यह फिल्म एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित है और रजनीश घई द्वारा निर्देशित है, जो 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब Amazon Prime Video पर स्ट्रीम हो रही है। यह फिल्म 13 कुमाऊं रेजिमेंट की चार्ली कंपनी के 120 अहीर सैनिकों के अदम्य साहस और बलिदान की गाथा है, जिन्होंने माइनस 24 डिग्री तापमान में लगभग 3000 चीनी सैनिकों से लोहा लिया था। फरहान अख्तर (मेजर शैतान सिंह भाटी), राशि खन्ना (शगुन कंवर), अंकित सिवाच, और स्पर्श वालिया।
यह भारतीय सेना के शौर्य और देशभक्ति को दर्शाती है, जिसमें सैनिकों के संघर्ष और बलिदान को बखूबी दिखाया गया है। फरहान अख्तर की 120 बहादुर फिल्म मानो सिनेमा के जरिए वो 1962 का दौर जी लिया हो। आज से 2 महीने पहले जब यह फिल्म सिनेमाघरों में लगी, हमारे बॉलीवुड में क्रिटिक्स भी प्रोपगेंडा के तहत ही चलते हैं। वॉर फिल्मों का इस समय एक ट्रेंड चल रहा है, भारत चीन विषय पर हालिया दौर में सलमान खान की बैटल ऑफ गलवान की चर्चा ही गूंज रही है, लेकिन यकीन मानिए 120 बहादुर देखने के बाद भारत चीन विषय पर कुछ और पसंद आ जाए यह सोचना भी इस वक्त बहुत मुश्किल हो रहा है। फिल्म की राइटिंग स्क्रिप्ट कलाकारों का अभिनय सब कुछ उच्च कोटि का है खासकर स्क्रीन पर फिल्माए गए वॉर दृश्यों को देखकर बहुत समय बाद इतना अच्छा अनुभव हुआ।
फिल्म की टाइमिंग इसका सबसे पड़ा सकारात्मक पक्ष है बेवजह के दृश्यों को लंबा खींचने की बजाय समयसीमा को ध्यान में रखकर एकदम सटीक फिल्मांकन किया गया है जो स्क्रीन से एक पल भी निगाहें नहीं हटने देता। फिल्म की मार्केटिंग सही होती और बोर्डर 2 जैसा हाइप मिल पाता तो शायद यह एक अच्छा वॉर एक्सपीरियंस साबित होती।