*श्रीमती प्रतिभा सिंह , मुख्य विकास अधिकारी, आगरा की अध्यक्षता में दिनांक 30.04.2025 को विकास भवन के सभागार में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना के अन्तर्गत विभिन्न बैंकों में लम्बित आवेदनों की समीक्षा की गई।*
समीक्षा बैठक में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शहरी एव ग्रामीण शाखाओं की अत्यन्त कम प्रगति पाई गई। इस सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा नाराजगी प्रकट की गई। बैठक में उपस्थित SBI बैंक के जिला समन्वयक को निर्देश दिए गये गये कि वह भविष्य में बैठक में पूर्ण जानकारी के साथ उपस्थित हो। इसके अतिरिक्त कैनरा बैंक, HDFC बैंक, यूको बैंक की भी प्रगति कम पाई गई।
मुख्य विकास अधिकारी महोदया द्वारा कम प्रगति वाले बैंकों के जिला समन्वयक को निर्देशित करते हुए निर्देश दिए गये कि आगामी समीक्षा बैठक में सकारात्मक प्रगति में सुधार के साथ रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
प्रैस विज्ञप्ति

Leave a comment