जैसे-जैसे कक्षा X और XII की बोर्ड परीक्षाएं नजदीक आ रही हैं, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर बहुप्रतीक्षित वार्षिक कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ में छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ बातचीत करेंगे।
प्रधानमंत्री ने देश के #ExamWarriors को अपने प्रश्न, विचार और अनुभव साझा करने के लिए आमंत्रित किया है, जो दूसरों को प्रेरित कर सकें।
श्री मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा:
‘’X और XII की बोर्ड परीक्षाएं नजदीक आ रही हैं और इसके साथ ही वर्ष की #ParikshaPeCharcha भी!
परीक्षा के विभिन्न पहलुओं पर छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों से बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं, जिनमें सबसे महत्वपूर्ण है परीक्षा के तनाव को दूर करने, शांत और आत्मविश्वास से रहने तथा मुस्कान के साथ परीक्षा में शामिल होने के तरीके।
मैं #ExamWarriors से उनके प्रश्नों के साथ-साथ ऐसे अनुभव भी सुनना चाहता हूं, जो दूसरों को प्रेरित कर सकें…https://x.com/narendramodi/status/2008882013592248516?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E2008882013592248516%7Ctwgr%5E3398aadb65486a10ff3abb83f9b64d0b875e85ca%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.pib.gov.in%2FPressReleasePage.aspx%3FPRID%3D2212205reg%3D3lang%3D2