प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में राष्ट्रीय स्टार्टअप दिवस के अवसर पर स्टार्टअप इंडिया पहल के एक दशक पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में अपने संबोधन की झलकियाँ साझा कीं।
एक्स पर पोस्ट की एक श्रृंखला में, श्री मोदी ने लिखा:
“आज हम #10YearsOfStartupIndia (स्टार्टअप इंडिया के 10 वर्ष) मना रहे हैं।
स्टार्टअप्स की दुनिया में, पिछला दशक कई ऐसी उपलब्धियों का गवाह रहा है जो स्पष्ट रूप से दर्शाती हैं कि कैसे यह इकोसिस्टम इनोवेशन और ग्रोथ को गति दे रहा है।”
#10YearsOfStartupIndia (स्टार्टअप इंडिया के 10 वर्षों) ने पुरानी और पारंपरिक सोच को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के युवाओं के लिए भी अपने सपनों को साकार करना संभव हुआ है।”
“स्टार्टअप इंडिया एक ऐसा सशक्त मंच है जो विविध क्षेत्रों को नए अवसरों के साथ जोड़ता है।