पौड़ी। 36वें सड़क सुरक्षा माह 2026 के अंतर्गत आज यातायात निरीक्षक संदीप तोमर के कुशल निर्देशन में यातायात कोटद्वार पुलिस टीम द्वारा नजीबाबाद चौक, कोटद्वार पर आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज, कोटद्वार राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र–छात्राओं को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।
इस अवसर पर कुल 30 छात्र–छात्राओं को लालबत्ती चौराहा, कोटद्वार पर यातायात पुलिस की सतत निगरानी में वास्तविक परिस्थितियों के बीच यातायात संचालन का व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान छात्रों को जेब्रा क्रॉसिंग के महत्व, स्टॉप लाइन का पालन, रेड लाइट सिग्नल की अनिवार्यता, पैदल यात्रियों को प्राथमिकता तथा वाहन चालकों के दायित्वों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। प्रशिक्षण उपरांत छात्र–छात्राओं से स्वयं नियंत्रित एवं सुरक्षित यातायात संचालन भी कराया गया, जिससे उन्हें यातायात नियमों की व्यवहारिक समझ विकसित करने का अवसर प्राप्त हुआ। साथ ही उन्हें यातायात नियमों का नियमित पालन करने, हेलमेट व सीट बेल्ट के अनिवार्य प्रयोग, गति सीमा का सम्मान करने तथा अपने परिवार व समाज को भी सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने हेतु प्रेरित किया गया।