नई दिल्ली, 23 जनवरी: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शुक्रवार को कहा कि उनकी सरकार दिल्ली को मेडिकल हब के रूप में विकसित करने पर काम कर रही है।
इसके लिए नए अस्पतालों का निर्माण पर जोर देर रही है। विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपलब्धता बढ़ाई जा रही है। मुख्यमंत्री ने बुद्ध विहार फेज-1 में नोवा नियो अस्पताल के उद्घाटन के दौरान यह जानकारी दी। अस्पताल की विशेषता नवजात शिशुओं की बीमारी की देखभाल करना है।
श्रीमती गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) के माध्यम से भी स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत किया जा रहा है, ताकि इसके सकारात्मक और प्रभावी परिणाम सामने आ सकें। सरकार का लक्ष्य है कि दिल्ली वासियों को इलाज के लिए बाहर न जाना पड़े और उन्हें अपने ही शहर में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हों।
इस अवसर पर उत्तर पश्चिमी दिल्ली से सांसद योगेंद्र चांदोलिया, रिठाला के विधायक कुलवंत राणा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।