नयी दिल्ली, 28 जनवरी । दिल्ली की आबोहवा को धूल मुक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने राष्ट्रीय राजधानी के चार प्रमुख मार्गों को ‘आदर्श सड़क’ के रूप में विकसित करने का फैसला लिया है। अधिकारियों का दावा है कि ये सड़कें पूरी तरह से धूल मुक्त होंगी। यह प्रायोगिक परियोजना वायु प्रदूषण से निपटने के लिए 160 किलोमीटर लंबे सड़क नेटवर्क के पुनर्विकास की पीडब्ल्यूडी की एक व्यापक योजना का हिस्सा है।
अधिकारियों के अनुसार, इस परियोजना के लिए चार विशिष्ट सड़कों की पहचान की जाएगी, जहां गड्ढों की मरम्मत, पूरी सड़क को पक्का करने तथा वहां हरियाली बढ़ाने का काम किया जाएगा। पीडब्ल्यूडी के एक अधिकारी ने कहा, “अगर यह परियोजना सफल होती है, तो इसे दिल्ली की अन्य सड़कों पर भी लागू किया जाएगा। सड़कों की पहचान करने की प्रक्रिया जारी है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इस महीने की शुरुआत में वायु प्रदूषण और सड़कों की धूल को नियंत्रित करने के उपायों पर चर्चा के लिए एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की थी।