देहरादून, 31 मार्च। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 हेतु 01-टिहरी गढवाल संसदीय क्षेत्र के लिए नियुक्त व्यय प्रेक्षक राजेश कोठारी ने आज ऋषिपर्णा सभागार कलेक्टेªट में 01-टिहरी गढवाल संसदीय क्षेत्र से निर्वाचन के अभ्यर्थियों एवं निर्वाचन अभिकर्ताओं के साथ बैठक करते हुए निर्वाचन के दौरान किये जाने वाले निर्वाचन व्यय के सम्बन्ध में नियमों की जानकारी दी तथा उनकी शंकाओं एवं सवालों के जवाब भी दिए।
माननीय व्यय प्रेक्षक 01-टिहरी गढवाल संसदीय क्षेत्र ने लोसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में निर्वाचन लड़ रहे अभ्यर्थी एवं उनके अभिकर्ताओं को निर्वाचन व्यय एवं व्यय रजिस्टर के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गई। उन्होंने समस्त अभ्यर्थियों से किसी रैली अथवा कार्यक्रम, प्रचार-प्रसार सामग्री, कार्यालय भवन, वाहन आदि समुचित व्यय को व्यय लेखे में निर्धारित दरों पर शामिल किया जाएगा। एम.सी.एम.सी से अनुमति के पश्चात ही पोस्टर, बैनर इत्यादि का मुद्रण करया जाए जिसके नीचे मुद्रक का नाम अवश्य हो। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो।
नामिनेशन प्रक्रिया से चुनाव परिणाम तक के समस्त व्यय का निर्वाचन व्यय पंजिका में अंकन किया जाए। निर्वाचन लड़ रहे अभ्यर्थियों को निर्वाचन सम्बन्धी समस्त व्यय निर्वाचन लड़ने हेतु खोले गए बैंक खाते से किये जाने हैं, 10 हजार तक की धनराशि ही नकद रूप से व्यय की जा सकती है, जिसका आहरण खोले गए बैंक खाते से होना अनिवार्य है। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को अपराघिक इतिहास के सम्बन्ध में राष्ट्रीय स्तर के समाचार पत्रों में घोषणा अनिवार्य रूप से प्रकाशित कराई जानी है, जिसका व्यय निर्वाचन व्यय लेखे में शामिल किया जाएगा।
बैठक में नोडल आदर्श आचार संहिता गौरव कुमार, नोडल एम.सी.एम.सी तीरथ पाल सिंह, नोडल व्यय अनुवीक्षण नीतू भण्डारी, सह व्यय नोडल शुभम तोमर, आलोक शाह, वीरेन्द्र सिंह भण्डारी आबकारी, एलडीएम संजय भाटिया, क्षेत्राधिकारी जीआरपी स्वप्निल मुयाल, सहायक निदेशक आयकर आबिद अली, सहायक निदेशक सूचना बी.सी नेगी, लाईजनिंग अधिकारी हरीश चन्द्र, सलाहकार राजीव गुप्ता, लेखाकार भरत सिंह, सहायक लेखाकार शिवम मौर्य एवं सूरज आदि उपस्थित रहे।