गांव, गरीब, किसान, मजदूर, युवा और महिलाओं को सशक्त बनाकर विकसित भारत का मजबूत आधार तैयार करने का संकल्प – शिवराज सिंह
केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नए वर्ष के अवसर पर देशवासियों, विशेष रूप से किसानों, श्रमिकों और मजदूर भाइयों-बहनों तथा लखपति दीदियों सहित महिलाओं को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सरकार का संकल्प है कि गांव, गरीब, किसान, मजदूर, युवा और महिलाओं को सशक्त बनाकर विकसित भारत का मजबूत आधार तैयार किया जाए।
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने संदेश में कहा कि नए वर्ष में कृषि उत्पादन बढ़ाने, किसानों की आय में वृद्धि करने तथा ग्रामीण बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रयास और तेज किए जाएंगे। शिवराज सिंह ने कहा कि किसान देश के अन्नदाता हैं और श्रमिक-मजदूर भारत की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, इसलिए उनकी समृद्धि ही सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
उन्होंने ‘लखपति दीदी’ जैसे अभियानों का उल्लेख करते हुए कहा कि स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी ग्रामीण महिलाओं को कौशल, सस्ता ऋण और बाज़ार से जोड़कर लखपति बनाने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे हर गांव में आर्थिक रूप से सशक्त परिवार तैयार हो सकें और दो करोड़ से ज्यादा लखपति दीदियां आत्मनिर्भर बनकर अन्य बहनों को भी प्रेरणा दे रही हैं।
शिवराज सिंह ने कहा कि नए वर्ष में ग्रामीण विकास के माध्यम से सड़क, बिजली, पानी, डिजिटल कनेक्टिविटी और बाज़ार की सुविधाओं को और मजबूत करने पर विशेष बल दिया जाएगा।
अपने संदेश में केंद्रीय मंत्री श्री चौहान ने यह भी कहा कि विकसित भारत जी राम जी योजना के माध्यम से मजदूरों के लिए रोज़गार के साथ ही महिलाओं तथा किसानों का भी सशक्तिकरण होगा और ग्रामीण उद्यमिता को भी बढ़ावा दिया जाएगा।
उन्होंने सभी किसान, श्रमिक, मजदूर, बहनों, युवाओं और लखपति दीदी बनने की दिशा में आगे बढ़ रहीं महिलाओं को नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए भरोसा दिलाया कि उनके हित में सरकार लगातार नए कदम उठाती रहेगी।