न्यूज़ सर्विस
देहरादून। राजधानी देहरादून में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। आज कोरोना वायरस के तीन नये मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार तीनों मरीज देहरादून के हैं। एक मरीज ऋषिकेश, एक चंद्रबनी व एक मरीज भगत सिंह कॉलोनी का है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया की आज 18 मरीजों की कोरोना की आरटीपीसीआर जांच की गई। जिसमें यह तीनों मरीज संक्रमित पाए गए हैं। अब कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार आज 7 मरीज रिकवर हो गये हैं। अभी देहरादून में कोरोना के तीन एक्टिव केस हैं। राहत की बात यह है कि इस संक्रमण से अभी तक कोई मौत नहीं हुई है। कोरोना के खतरे को देखते हुए संदिग्ध मरीजों की रैपिड टेस्ट और आरटीपीसीआर जांच की जा रही है। कोरोना को लेकर सभी डॉक्टरों को अलर्ट रहने को कहा गया है। इसके अलावा अस्पताल में आईसीयू और वेंटिलेटर की पर्याप्त व्यवस्था है। कोरोना के टेस्ट के लिए अस्पताल में पर्याप्त मात्रा में कोरोना किट भी उपलब्ध है।

 
															 
             
                                 
                              
         
         
        