मैनपुरी , दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अन्तर्गत उ.प्र कौशल विकास मिशन एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान राजकीय आईटीआई परिसर में आयोजित विकास खंड स्तरीय रोजगार मेले का शुभांरभ मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष राहुल चतुर्वेदी, मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु के द्वारा किया गया। रोजगार मेले में उपस्थित युवाओं को सम्बोधित करते हुये जिलाध्यक्ष ने कहा कि केन्द्र-प्रदेश सरकार शिक्षित बेरोजगार युवाओं को स्वावलाम्बी बनाने की दिशा में निरतंर कार्य कर रही है, विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षण दिलाकर उन्हें प्रतिष्ठित कम्पनियों में रोजगार के संसाधन मुहैया कराने के लिए वृहद स्तर पर विकास खंडों पर रोजगार मेले आयोजित कराकर रोजगार उपलब्ध कराने का कार्य निरतंर संचालित है।
कार्यक्रम में जिला सेवायोजन अधिकारी विकास मिश्रा, प्रधानाचार्य, जिला समन्वयक रवि भूषण, प्रधानाचार्य राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान करहल श्याम बाबू, प्रधानाचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान भोगांव अरूण कुमार, जिला कौशल प्रबन्धक फिरोज खान, जिला प्रोग्राम मैनेजर डीडीयू-जीकेवाई अभिषेक कुमार चौरसिया, गौरव कुमार यादव, एवं राजकीय आईटीआई के अनुदेशक आदि ने प्रतिभाग किया। विकास खंड सदर स्तरीय रोजगार मेले में लगभग 730 प्रशिक्षार्थियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया, कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष, मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा डीडीयू आईटीआई, उ.प्र. कौशल विकास मिशन से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षणार्थियों को नियुक्ति पत्र एवं उ.प्र. कौशल विकास के अन्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे लाभार्थियों को वर्दी एवं प्रशिक्षण किट, प्रमाण पत्र वितरित किये, कार्यक्रम में प्रतिभागीय स्थानीय, बाहर के 23 अधिष्ठानों द्वारा 356 लाभार्थियों का चयन कर विकास खंड स्तरीय रोजगार मेले में लाभ दिया गया।