नई दिल्ली, 29 जनवरी। दिल्ली मेट्रो के फेज पांच (ए) के आयुक्तों की मंजूरी के साथ, केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन एक ट्रिपल इंटरचेंज सुविधा (तीन मेट्रो लाइनों से सफर की सुविधा) के रूप में उभरेगा। अभी यहां से दो मेट्रो मार्गों पर अदल-बदल की सुविधा है। येलो लाइन, वायलेट लाइन जल्द ही मैजेंटा लाइन एक्सटेंशन (आरके आश्रम मार्ग इंद्रप्रस्थ से सेंट्रल विस्टा कारिडोर) से जुड़ जाएगा। तीन मेट्रो लाइनों से सफर की सुविधा अभी केवल कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर है। डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने बताया कि जब केंद्रीय सचिवालय को सेंट्रल विस्टा के प्रमुख क्षेत्रों से सीधे जोड़ेगा तो प्रतिदिन लगभग 60,000 कार्यालय जाने वालों सुविधा मिलेगी।
उन्होंने बताया कि आर के आश्रम मार्ग और इंद्रप्रस्थ के बीच नौ स्टेशन होंगे जिनकी कुल लंबाई 9.9 किलोमीटर होगी और ये सभी कर्तव्य भवन परिसरों को भी जोड़ेंगे। मेट्रो के नेटवर्क में वर्तमान में 29 दो मेट्रो लाइनों को बदलने की सुविधा (इंटरचेंज स्टेशन) हैं। उन्होंने आगे कहा कि चौथे चरण के पूरा होने के बाद यह संख्या बढ़कर 43 हो जाएगी और पांचवें चरण (ए) के जुड़ने से यह संख्या और बढ़कर 46 हो जाएगी। मेट्रो विस्तार के पांचवें चरण (ए) के तहत बनने वाला एकमात्र ट्रिपल इंटरचेंज स्टेशन केंद्रीय सचिवालय होगा।