नई दिल्ली, 30 जनवरी। दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को सम्मानित पूर्व छात्रों और संकाय सदस्यों की गरिमामयी उपस्थिति में होमकमिंग मीट 2026 का आयोजन किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि तरणजीत सिंह संधू, भारत के पूर्व राजदूत (संयुक्त राज्य अमेरिका), कुलपति, डीटीयू प्रो. प्रतीक शर्मा ने भी इस भावना को दोहराते हुए स्वयं डीसीई के पूर्व छात्र होने पर गर्व व्यक्त किया और कहा कि ऐसे प्रतिष्ठित संस्थान की सतत प्रगति के लिए मजबूत एलुमनी सहभागिता अत्यंत आवश्यक है।
कार्यक्रम के दौरान प्रो. विशाल वर्मा, डीन, अंतरराष्ट्रीय एवं एलुमनी मामलों ने विश्वविद्यालय की नई एलुमनी पहलों पर प्रकाश डाला, जिनमें एंडोमेंट फंड की स्थापना और एक स्वतंत्र संस्था—डीटीयू एंडोमेंट मैनेजमेंट फाउंडेशन—का गठन शामिल है। उन्होंने हाल ही में शुरू किए गए ‘एलुमनी अवार्ड्स’ तथा परोपकारी योगदान को प्रोत्साहित करने हेतु आरंभ की गई ‘नेमिंग राइट्स’ पहल के बारे में भी जानकारी दी।