नई दिल्ली, 27 जनवरी : दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा 12 से 14 फरवरी तक आयोजित होने वाले दिल्ली विश्वविद्यालय के पहले साहित्य महोत्सव की समीक्षा बैठक का आयोजन कुलपति प्रो. योगेश सिंह की अध्यक्षता में हुआ। इस बैठक में महोत्सव की सभी कमेटियों के सदस्यों ने भाग लिया। इस अवसर पर साहित्य महोत्सव की कोर कमेटी उपाध्यक्ष और कन्वीनर (डीयू कल्चर काउंसिल के चेयर पर्सन) अनूप लाठर ने महोत्सव की रूपरेखा के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आयोजन के लिए विख्यात लेखकों, मीडिया जगत के लोगों और जाने-माने साहित्यकारों सहित करीब 50 प्रतिभागियों ने अभी तक अपनी स्वीकृति दे दी है। बैठक को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने कहा कि यह डीयू का पहला साहित्य महोत्सव है। सभी लोग अपना बेहतर प्रदर्शन करें ताकि यह आयोजन सफलता के मायने में एक उदाहरण बने। इस आयोजन की सफलता भविष्य के आयोजनों के लिए मजबूत नींव होगी।
कुलपति ने अपने संबोधन में कहा कि इस तीन दिवसीय आयोजन में डीयू के प्रत्येक विद्यार्थी, शिक्षक और अधिकारियों व कर्मचारियों की किसी न किसी रूप में भागीदारी होनी चाहिए। इसके लिए सभी को आमंत्रित किया जाए। प्रो. योगेश सिंह ने कहा कि आयोजन में सक्रिय रूप से भाग लेने वाले सभी वॉलंटियर्स और प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट दिए जाएंगे। कुलपति ने आयोजन की रूपरेखा और कमेटियों की प्रगति रिपोर्ट जानने के पश्चात कहा कि हर वेन्यू की अलग कमेटी होनी चाहिए। एनसीसी और एनएसएस व इंटर्न्स विद्यार्थियों की इस आयोजन में सक्रिय भागीदारी होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हर वेन्यू पर जितने भी प्रोग्राम होंगे, वहां उतने ही कॉलेजों अथवा डीयू के विभागों की भागीदारी होनी चाहिए ताकि वह सक्रिय रूप से आयोजन से जुड़ सकें। इसके साथ ही कुलपति ने डूसू के भी सक्रिय सहयोग की सलाह देते हुए कहा कि साहित्य महोत्सव के आयोजन में डूसू से भी वॉलंटियर्स होने चाहियें। कुलपति ने कहा कि इस आयोजन में कॉलेजों के साथ-साथ डीयू के सभी विभागों और निदेशालयों की भी सक्रिय भागीदारी होनी चाहिए।
इस अवसर पर सभी कमेटियों के प्रतिनिधियों ने अपनी-अपनी कमेटियों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। बैठक में डीयू कुलपति प्रो. योगेश सिंह के अतिरिक्त डीन ऑफ कॉलेजेज़ प्रो. बलराम पाणी, साहित्य महोत्सव की कोर कमेटी के कन्वीनर और उपाध्यक्ष (डीयू कल्चर काउंसिल के चेयर पर्सन) अनूप लाठर, डीयू कुलसचिव डॉ. विकास गुप्ता, डीयू के वित्त अधिकारी गिरीश रंजन और कमेटी के सह-संयोजक (डीयू कल्चर काउंसिल के डीन) प्रो. रविंदर कुमार आदि सहित सभी कमेटियों के अनेकों सदस्य उपस्थित रहे।