नई दिल्ली, 28 जनवरी। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के ऐतिहासिक ‘वेदांत स्थल’ पर बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जेएनयू और ‘खेलो भारत’ द्वारा आयोजित तीन दिवसीय खेल महाकुंभ ‘जेएनयू ओलंपिक 2.O’ का पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न हुआ। 21 से 24 जनवरी तक चले इस खेल महोत्सव के जेएनयू में छात्र विजेताओँ को सम्मानित किया गया है।
इस वर्ष जेएनयू ओलंपिक 2.O 2500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जबकि पिछले वर्ष यह संख्या 1600 के करीब थी। इसके अतिरिक्त वॉलीबॉल, बैडमिंटन, फुटबॉल, एथलेटिक्स (100 मीटर, 400 मीटर दौड़), गोला फेंक और लंबी कूद जैसी स्पर्धाओं में 500 से अधिक पदक (स्वर्ण, रजत और कांस्य) विजेताओं को आज सम्मानित किया गया। विशेष रूप से ‘पैरा-गेम्स’ के सफल आयोजन ने इस पूरे महोत्सव को समावेशी बनाया, जिसके लिए प्रतिभागियों को विशेष प्रशस्ति पत्र और पदक प्रदान किए गए।