चारधाम यात्रा: मॉडिफाइड साइलेंसर से निकलने वाली कानफोड़ू आवाज का ‘द इंड’
मॉडिफाइड साइलेंसर से निकलने वाली तेज पर चमोली पुलिस ने अपनाया सख्त रुख
एस.के.एम. न्यूज़ सर्विस
चमोली। प्रसिद्ध चारधाम यात्रा अपने चरम पर है और लाखों की संख्या में श्रद्धालु पवित्र धामों के दर्शन को पहुंच रहे
हैं। इस दौरान, यात्रा मार्गों पर कुछ दोपहिया वाहन चालकों द्वारा लगाए गए मॉडिफाइड साइलेंसर से निकलने वाली
तेज और परेशान करने वाली आवाज पर चमोली पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। इसी क्रम में, आज चौकी लंगासू
पर पुलिस द्वारा सघन चैकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान, मोटरसाइकिल नंबर एचआर 05बीपी 3331 को
मॉडिफाइड साइलेंसर का प्रयोग करते पाए जाने पर रोका गया। वाहन को जनपद करनाल, हरियाणा निवासी पवन
कुमार चला रहे थे और वे हरियाणा से श्री बद्रीनाथ धाम की ओर जा रहे थे। चैकिंग में उनके वाहन में नियमों के
विरुद्ध मॉडिफाइड साइलेंसर लगा पाया गया। इस घटना से पूर्व, चौकी गौचर द्वारा भी सघन चैकिंग के दौरान दो
अन्य वाहन चालकों का चालान कर उनके वाहनों से मॉडिफाइड साइलेंसर उतरवाए गए थे। लंगासू में पकड़े गए वाहन
चालक के विरुद्ध यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर मोटर वाहन अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत
चालानी कार्रवाई अमल में लाई गई। पुलिस ने मौके पर ही वाहन से मॉडिफाइड साइलेंसर को उतरवाया। इस पूरी
कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी की गई। वाहन चालक पवन कुमार को भविष्य में इस प्रकार का कार्य न करने और
यातायात नियमों का गंभीरता से पालन करने की सख्त हिदायत दी गई। चमोली पुलिस ने स्पष्ट किया है कि
चारधाम यात्रा मार्ग पर ध्वनि प्रदूषण फैलाने वाले मॉडिफाइड साइलेंसर लगे वाहनों के विरुद्ध यह अभियान आगे भी
लगातार जारी रहेगा।
चारधाम यात्रा: मॉडिफाइड साइलेंसर से निकलने वाली कानफोड़ू आवाज का ‘द इंड’ मॉडिफाइड साइलेंसर से निकलने वाली तेज पर चमोली पुलिस ने अपनाया सख्त रुख

Leave a comment