देहरादून, 12 जनवरी। गौ-कशी में लिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध दून पुलिस ने बडी कार्यवाही की हैं। लम्बे समय से गौकशी की घटनाओं में लिप्त 02 अभियुक्तों की दून पुलिस ने हिस्ट्रीशीट खोल दी है। हिस्ट्रीशीट खुलने से अभियुक्तों के क्रिया कलापों पर पुलिस द्वारा सतर्क दृष्टि रखी जायेगी। लगातार आपराधिक घटनाओं में लिप्त रहने वाले अभियुक्तों की हिस्ट्रीशीट खोल उनकी सतर्क निगरानी के एसएसपी दून द्वारा सख्त निर्देश दिये गये हैं।
अपराध तथा अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत लगातार आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहने वाले अभियुक्तों के क्रियाकलापों पर सतर्क दृष्टि रखने हेतु ऐसे अभियुक्तों की हिस्ट्रीशीट खोले जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये हैं।
इसी क्रम में थाना सहसपुर क्षेत्रान्तर्गत लम्बे समय से गौकशी तथा अन्य आपराधिक गतिविधियों में लिप्त 02 अभियुक्तों मुशर्रफ उर्फ काला पुत्र अख्तर तथा व सादिक पुत्र जब्बार के विरूद्ध थाना सहसपुर पर हिस्ट्रीशीट खोली गयी। पुलिस टीम द्वारा लगातार दोनो अभियुक्तों के क्रियाकलापों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है।