नई दिल्ली, 24 जनवरी: गणतंत्र दिवस पर कर्तव्यपथ पर फ्लाई पास्ट के दौरान वायु सेना के विमान ‘सिंदूर’ संयोजना में भी उड़ेंगे ।
रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि फ्लाई पास्ट के दौरान देश के अग्रणी लड़ाकू विमान राफेल, एसयू-30, जगुआर और मिग-29 ‘सिंदूर’’ नामक संयोजना’ बनाकर उड़ान भरेंगे।
आकाश में विमानों की यह संयोजना पिछले साल मई में पाकिस्तान के साथ चार दिनों तक चले सैन्य संघर्ष के दौरान स्थापित प्रभुत्व का शक्तिशाली प्रतीक होगा। सैन्य अधिकारियों ने बताया कि कुल मिलाकर 29 विमान फ्लाई पास्ट का हिस्सा होंगे, जिनमें चार परिवहन विमान और नौ हेलीकॉप्टर शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि फ्लाई पास्ट के दौरान सिंदूर, ध्वज, प्रहार, गरुड़, अर्जन, वरुण और वज्रांग सहित विभिन्न प्रकार की संरचनाएं प्रदर्शित की जाएंगी। अधिकारियों ने बताया कि ‘सिंदूर संयोजना’ में दो राफेल जेट, दो मिग-29, दो एसयू-30 और एक जगुआर विमान शामल होंगे। ये सभी लड़ाकू विमान ऑपरेशन सिंदूर का हिस्सा थे।