देहरादून 11 जनवरी। आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कांग्रेसजनों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने बयान जारी कर कहा कि लाल बहादुर शास्त्री देश के अन्दर एक नये उत्साह का संचार किया, उन्होंने जय जवान जय किसान का नारा देकर देश को एक नयी दिशा देने का काम किया, उन्होंने अपनी काबिलियत को पूरी दुनिया के सामने साबित किया, जब 1965 में भारत पाकिस्तान युद्ध के दौरान भारत उनके नेतृत्व पाकिस्तान को करारी शिकस्त देने का काम किया। माहरा ने बताया कि उन्होनें बेहद ही गरीबी में अपना बचपन गुजारा लेकिन प्रधानमंत्री बनने के बाद भी कभी अपने सिद्धांतों और सादगी के साथ समझौता नही किया। शास्त्री जी के क्रांतिकारी विचारों तत्कालीन भारत का जनमानस बहुत ही प्रभावित था, उनका कहना था देश की तरक्की के लिए हमें आपस में लडने के बजाय गरीबी बीमारी और अज्ञानता से लड़ना होगा।
माहरा ने कहा कि लालबहादुर शास्त्री जी ने 1921 के असहयोग आन्दोलन से लेकर 1942 तक अंग्रेजों भारत छोडों आन्दोलन सहित स्वतंत्रता संग्राम के लिए जितने आन्दोलन हुए उन सबमें बढ़ चढ़कर भाग लिया, 16 साल की उम्र में गांधी जी के साथ एक बार वह देश सेवा को समर्पित हुए तो उन्होनें अपना सम्पूर्ण जीवन ही देश को समर्पित कर दिया। माहरा ने बताया कि लाल बहादुर शास्त्री जी ने प्रधानमंत्री बनने से पहले रेल मंत्री, परिवहन एवं संचार मत्रीं, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री, गृहमंत्री जैसी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का भी निर्वहन किया और सभी जिम्मेदारियों में अद्भुत कार्य करके दिखाया और अपनी अमिट छाप छोडी। लाल बहादुर शास्त्री भले ही आज हम सबके बीच न हो मगर उनका जीवन संघर्ष और उनके विचार आज भी जनमानस का पथ प्रदर्शन कर रहे हैं। लालबहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धाजंलि देने वालो में प्रदेश उपाध्यक्ष संगठन प्रशासन मथुरादत्त जोशी, प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकान्त धस्माना, प्रदेश महामंत्री संगठन निर्माण महेन्द्र सिंह नेगी गुरूजी, मीडिया प्रभारी पी0के0 अग्रवाल, मुख्य प्रवक्ता गरिमा माहरा दसौनी, प्रदेश प्रवक्ता शीशपाल सिंह बिष्ट, राजेश चमोली, मोहन काला, डॉ0 जसविन्दर सिंह गोगी, लक्ष्मी अग्रवाल, उर्मिला थापा ढौडियाल, सुलेमान अली आदि उपस्थित रहे।