देहरादून 16 जनवरी। एसएसपी दून अजय सिंह की कारगर रणनीति से एक और अपराधी सलाखों के पीछे पहुँचा हैं। चोरी की 02 अलग-अलग घटनाओ का दून पुलिस ने खुलासा करते हुये घटनाओं को अंजाम देने वाले अभियुक्त गिरफ्तार कर लिया हैं। अभियुक्त के कब्जे से घटना के चोरी की गई ज्वैलरी, लैपटॉप व अन्य सामान बरामद हुआ हैं। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त नशे का आदि है, पुलिस से बचने के लिए खानाबदोशों की तरह ठिकाने बदल रहा था। अभियुक्त अलग-अलग स्थानों पर घूमते हुए बंद घरों की रैकी कर चोरी की घटनाओ को अंजाम देता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डा. आशुतोष भारद्वाज पुत्र दिलीप कुमार निवासी दून मेडिकल काँलेज कोतवाली पटेलनगर देहरादून द्वारा विगत 13 जनवरी को कोतवाली पटेलनगर पर एक लिखित तहरीर दी कि अज्ञात चोर द्वारा उनके घर से 02 लैपटॉप तथा अन्य सामान चोरी कर लिया गया है। जिसके सम्बन्ध में कोतवाली पटेलनगर पर मुकदमा अपराध सख्या-20/2026 धारा 305(ए) बीएनएस पंजीकृत किया गया। वहीं 15 जनवरी अमन पुत्र विनोद कुमार निवासी शिवालिक आयुर्वेदिक काँलेज बंशीवाला देहरादून द्वारा कोतवाली पटेलनगर पर एक लिखित प्रार्थना दिया कि अज्ञात चोर द्वारा उनके घर से ज्वैलरी तथा अन्य सामान चोरी कर लिया गया है। दिये गये प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली पटेलनगर पर मुकदमा अपराध सख्या- 30/2026 धारा 305(ए) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया। लगातार हुई चोरी की घटनाओ की गंभीरता के दृष्टिगत उनके अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा दिए गए निर्देशों पर कोतवाली पटेलनगर पर पुलिस टीम गठित की गई।
गठित टीम द्वारा दोनों घटना स्थलों का बारीकी से निरीक्षण करते हुए घटना स्थल के आस-पास तथा आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों की सहायता से संदिग्धों के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारियां एकत्रित की गई तथा प्राप्त जानकारी के आधार पर सुरागरसी-पतारसी करते हुए स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। साथ ही पूर्व में इस प्रकार के अपराधों में प्रकाश में आये अभियुक्तों की वर्तमान स्थिती के सम्बन्ध में जानकारी एकत्रित करते हुए उनका भौतिक सत्यापन किया गया। पुलिस टीम द्वारा लगातार किये जा रहे प्रयासों से पुलिस टीम द्वारा चक्की टोला क्षेत्र से चैकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त मनभावन पुत्र रमेश चंद हाल निवासी निरंजनपुर मण्डी के अन्दर, पटेलनगर, उम्र 21 वर्ष को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से उक्त दोनो घटनाओं में चोरी किये गये लैपटाप, ज्वैलरी तथा मोबाइल फोन बरामद हुए। गिरफ्तार अभियुक्त खानाबदोश किस्म का व्यक्ति है, जिसके परिवार में उसका कोई अन्य सदस्य नहीं है और न ही उसके रहने का कोई निश्चित ठिकाना है, अभियुक्त नशे का आदी है तथा अपने नशे की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये उसके द्वारा रैकी कर उक्त चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था।