14/05/2025
न्यूज़ सर्विस
देहरादून। रिस्पना पुल और कारगी चौक से मकानों पर निशान लगाने का काम शुरू हो चुका हैं। निशान लगने के बाद
देहरादून एलिवेटेड रोड परियोजना की जद में आने वाले ढाई हजार से ज्यादा मकान प्रभावित होंगे। 61 हजार करोड़
का यह प्रोजेक्ट देहरादून शहर में आगामी 2050 तक के लिए ट्रैफिक व्यवस्था से निजात पाने के उद्देश्य से शुरू हो
रहा हैं। यदि सब ठीक ठाक चलता रहा तो दो एलिवेटेड फोरलेन सड़कों का निर्माण जल्द शुरू हो जायेगा। देहरादून
शहर के बीचों-बीच यह दोनों एलिवेटेड सड़क रिस्पना और बिंदाल नदी पर बनने जा रहे हैं। बिंदाल नदी पर यह
एलिवेटेड फ्लाईओवर कारगी चौक से शुरू होकर मैक्स हॉस्पिटल तक 15 किलोमीटर का होगा, जबकि रिस्पना नदी
पर यह विधानसभा के पास रिस्पना पुल से शुरू होकर आईटी पार्क नागल ब्रिज तक 11 किलोमीटर का बनेगा।
प्रोजेक्ट की डीपीआर तैयार कर दी गई है। अब निर्माण कार्य करने से पहले भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई शुरू हो चुकी
है। इससे पहले सोशल इंपैक्ट असेसमेंट करवाया गया था, इसके अलावा भूमि के सत्यापन के लिए टीमों को ग्राउंड में
भेज दिया गया है। वहीं, इसके अलावा निर्माण कार्य की जद में आने वाले सभी सरकारी विभागों की संपत्तियों को
लेकर संबंधित विभागों को मार्ग से अपनी बिजली के खंभों और अन्य संपत्ति आदि को हटाने के निर्देश दिए जा चुके हैं।
लोक निर्माण विभाग की दो टीमें भूमि के सत्यापन के काम में लगाई गई है, जो कि रिस्पना नदी पर बनने वाले
एलिवेटेड रोड के लिए रिस्पना पुल और बिंदाल नदी पर बनने वाली सड़क के लिए कारगी चौक से अपना काम शुरू
कर रही हैं। रिस्पना नदी पर 11 मोहल्ले प्रभावित हो रहे हैं तो वहीं बिंदाल नदी पर 16 मोहल्ले प्रभावित हो रहे हैं।
जिनमें 1120 मकान रिस्पना और 1494 मकान बिंदाल नदी पर इस प्रोजेक्ट के जद में आएंगे। इस पूरे प्रोजेक्ट के
तहत 2,614 मकान प्रभावित होंगे। रिस्पना और बिंदाल नदी पर सिंगल पिलर के ऊपर बनने वाली इस फोरलेन रोड
पर 60 किलोमीटर प्रति घंटे की औसत रफ्तार रहेगी। रिस्पना पुल से होकर आईटी पार्क नागल ब्रिज तक बनने वाली
11 किलोमीटर की इस एलिवेटेड रोड पर जो कि चूना भट्टा सहस्त्रधारा क्रॉसिंग के पास और धोरनपुर आईटी पार्क में
2 जंक्शन दिए जाएंगे। वहीं बिंदाल नदी पर कारगी चौक से ओल्ड मसूरी रोड साईं मंदिर के पास तक बनने वाले 15
किलोमीटर के इस एलिवेटेड रोड पर 3 जगह पर जंक्शन दिए जाएंगे, जो कि लाल पुल, चकराता रोड व विजय
कॉलोनी न्यू कैंट में दिए जाएंगे। देहरादून शहर के बीचों-बीच बनने जा रहे इन दो एलिवेटेड सड़कों को लेकर तकरीबन
2050 तक के ट्रैफिक दबाव को देखते हुए स्टडी की गई है।
रिस्पना नदी पर बनने वाले एलिवेटेड रोड पर 9.5 हजार पीसीयू यानी पैसेंजर कार यूनिट और बिंदाल नदी पर बनने
वाले एलिवेटेड रोड पर करीब 11 हजार पीसीयू ट्रैफिक डायवर्ट होगा। जो कि आगामी 2051 तक शहर को ट्रैफिक से
राहत दिलवाएगा। वहीं इस प्रोजेक्ट के लिए बिंदाल नदी के आसपास मौजूद 16 मोहल्ले में करगी ग्रांट, ब्राह्मण वाला,
देहराखास, निरंजनपुर, कांवली, चुक्खूवाला, डोभालवाला, हाथीबड़कला, विजयपुर, जाखन, विजयपुर जोहड़ी,
मालसी, किशनपुर और ढाकपट्टी में जमीनों का अधिग्रहण होगा। जहां पर 560 कच्चे और 334 पक्के मकान इसकी
जद में आएंगे, तो वहीं रिस्पना नदी पर मौजूद तकरीबन 11 मोहल्लों में अजबपुर, राजीव नगर, धरमपुर, डालनवाला,
कंडोली, कैनाल रोड, जाखन, देहरा खास, नागल और धाकपट्टी में भूमि का अधिग्रहण किया जाना है, जिसमें 399
कच्चे और 771 पक्के मकान जद में आएंगे।