मैनपुरी – उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को आवास की चाबी, बी.सी. सखी को साड़ी, किसान सम्मान निधि स्वीकृति पत्र, मिनी बीज किट, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को गोल्डेन कार्ड, पी.एम. स्वनिधि योजना के लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति पत्र, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत लाभार्थियों को टूल-किट लाभार्थियों को उपलब्ध कराते हुये पूर्व मंत्री, विधायक भोगांव रामनरेश अग्निहोत्री ने उ.प्र. स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश देश की आत्मा है, देश का सबसे बड़ा प्रदेश, सबसे अधिक लोकसभा सीटों वाला प्रदेश हैं, जहां से दिल्ली सरकार का रास्ता जाता है, इस प्रदेश का गौरवमयी इतिहास रहा है। उन्होंने कहा कि हम सबको इस प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने में अपना सहयोग करना होगा, एक ऐसा प्रदेश जहां भूख, भ्रष्टाचार, भय न हो, प्रत्येक बच्चा शिक्षित हो, सभी के हाथ में रोजगार हो, प्रत्येक व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान हो, कानून का राज हो, महिलाएं आत्मनिर्भर, स्वावलम्बी हों, एक मिलियन इकोनामी का प्रदेश हो और हमारा प्रदेश देश के ग्रोथ इंजन का कार्य करे, उ.प्र. को उत्तम प्रदेश बनाने में हम सबको भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी।
विधायक भोगांव ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश तेजी से आगे बढ़ रहा है, मुख्यमंत्री के निर्देशन में उत्तर प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है, मां-बहनों के सम्मान, बच्चों की शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ-साथ जन-जन की सेवा प्रदेश सरकार कर रही है, समाज के अंतिम पायदान के व्यक्ति को विकास की मुख्यधारा में लाने के लिए प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना आदि अनेकों योजनाएं संचालित की ताकि कोई गरीब व्यक्ति गंभीर बीमार होने की दशा में समय से इलाज न मिलने पर अपनी जान न गवांए, गरीब परिवार की बेटियां परिवार पर बोझ न रहें, उनकी शादी भी भव्य समारोह में हो, कोई गरीब परिवार की बेटी शिक्षा पाने से वंचित न रहे।
जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने कहा कि आज का दिन प्रदेश के लिए खुशी का दिन है। उन्होने कहा कि जनपद ने स्वतंन्त्रता संग्राम में अग्रिणी भूमिका अदा की, हमारे देश, प्रदेश का इतिहास काफी गौरवपूर्ण रहा है, हमें अपने वर्तमान, भविष्य को भी उससे ज्यादा गौरवपूर्ण बनाने की दिशा में काम करना होगा, बच्चों को अपने क्रांतिकारियों, बलिदानियों के जीवन के बारे में बताकर उनसे प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित करना होगा, संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाकर उन्हें भी सम्मान से जीने का हक प्रदान करना होगा, देश के सबसे बड़े प्रदेश को सबसे विकसित प्रदेश बनाने में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी।
जिलाध्यक्ष राहुल चतुर्वेदी ने उत्तर प्रदेश की स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हम सब उस प्रदेश के निवासी हैं, जहां भगवान राम, कृष्ण का जन्म हुआ, शिव की नगरी बनारस भी हमारे प्रदेश में है, स्वतंत्रता आंदोलन में भी उत्तर प्रदेश के निवासियों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराकर इस प्रदेश को गौरवान्वित करने का कार्य किया, गंगा, जमुना, सरस्वती जैसी नदियों का पानी हम प्रदेश वासियों को नसीब हुआ। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों का आह्वान करते हुए कहा कि लोकतंत्र को मजबूत बनाने में सभी लोग प्रत्येक निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें, अपने मत को व्यर्थ न जाने दें, एक मत इस देश की दशा बदल सकता है, आपके द्वारा चुनी गयी सरकार ने क्रांतिकारी निर्णय लेकर विश्व पटल पर देश को पहचान दिलाने का कार्य किया, देश की अर्थ व्यवस्था में भी तेजी से सुधार हुआ।
विधायक भोगांव, जिलाधिकारी, जिलाध्यक्ष, मुख्य विकास अधिकारी ने पी.एम. स्वःनिधि योजना के लाभार्थी राजीव, प्रमोद, रजनी अग्निहोत्री, नीतू गुप्ता, संगीता गुप्ता, नीलम को ऋण स्वीकृति पत्र, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी आशाराम, शब्बीर, रामशुद्दीन, निशा, जाकिर हुसैन, मौहिद हुसैन, बोती, फरा, नेहा, सलौनी, जान मोहम्मद, शहजाद को गोल्डन कार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थी मेघ सिंह, सत्यराम, बृम्हानंद, आकाश, संजीव कुमार को स्वीकृति पत्र, एक जनपद-एक उत्पाद एवं प्रशिक्षण योजना अंतर्गत वस्त्र सिलाई एवं कढ़ाई, जरी-जरदोजी में प्रशिक्षित मंजू देवी, रितु, सपना, शमीमबानो, मंजू, बीना, संजू को टूल किट, प्रधानमंत्री आवास योजना की लाभार्थी सविता, चमेली, चुन्नी बेगम, लल्लो, सावो, गुड़्डी, पठानी, गुड्डी देवी को आवास की ताला-चाबी, बी.सी. सखी जीनत बानो, रवीना कश्यप, कु. आरती, कु. सीमा, रीना, मालती, बीना देवी, गीता देवी, रूमा देवी, कंठश्री को साड़ी वितरित की वहीं वर्ष-2023 में विद्युत सखी प्रीती जिसके द्वारा वर्ष में रू. 14 करोड़ 15 लाख के विद्युत बिल जमा कराकर रू. 09 लाख 15 हजार का कमीशन प्राप्त कर प्रदेश में प्रथम स्थान पाने वाली विद्युत सखी प्रीती, जनपद में द्वितीय स्थान पर रहीं बृजवाला, तृतीय स्थान पर रहीं मोहिनी को शॉल, प्रशस्ति पत्र भेट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में राजा ने ’’मुझे एक जरूरी काम, कान्हा कहां मिलेंगे’’ पर मोहक प्रस्तुति दी, मेसर वानों ने ’’मेरी चौखट पर चलकर चारों धाम आए हैं’’ पर नृत्य, मो. नदीम, अंबिका दुबे, शालिनी शाक्य, जीवांशी पांडेय, वैष्णवी चौहान, अंशिका, तान्या गुप्ता, मुस्कान यादव, स्नेहा शाक्य ने उत्तर प्रदेश के गौरवमय इतिहास पर अपने विचार व्यक्त किये। उ.प्र. स्थापना दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट प्रांगण में कृषि, पुलिस, उद्योग, एनआरएलएम, सामाजिक वानिकी, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, खादी ग्रामोद्योग, बाल विकास एवं पुष्टाहार, सिंचाई, बेसिक शिक्षा, पशु पालन, जल निगम, प्रोबेशन, बैंकिग सेक्टर आदि विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु, अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, उपायुक्त मनरेगा पी.सी. राम, उपायुक्त एनआरएलएम शौकत अली, परियोजना निदेशक सत्येन्द्र कुमार, जिला विकास अधिकारी अजय कुमार, उपायुक्त उद्योग उत्कर्ष चन्द, उप कृषि निदेशक नरेन्द्र कुमार त्रिपाठी, जिला उद्यान अधिकारी ए.के. चतुर्वेदी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दीपिका गुप्ता, जिला समाज कल्याण अधिकारी अशोक कुमार आदि उपस्थित रहे, कार्यकम का संचालन जिला पर्यटन अधिकारी प्रदीप टम्टा ने किया।