देहरादून, 28 मई। उत्तराखंड में धीरे-धीरे कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। आज भी उत्तराखंड में कोरोना के
दो नए मामले सामने आए हैं। ऋषिकेश एम्स के दो चिकित्सों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। अब
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। पहले के तीन मरीज बाहरी राज्यों
से हैं, जो उत्तराखंड आए थे। स्वास्थ्य विभाग के कोविड नोडल अधिकारी का कहना हैं कि ऋषिकेश एम्स
के दो डॉक्टर में फ्लू के लक्षण पाए गए थे, जिसके चलते उन्होंने 26 मई को कोविड जांच कराई थी।
27 मई को रिपोर्ट आने पर पता चला कि दोनों डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव हैं। फिलहाल दोनों डॉक्टरों की
स्थिति सामान्य है और वो आइसोलेशन में हैं। दोनों डॉक्टर की जिनोम सीक्वेंसिंग करवाई जाएगी।
जिनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट आने में 10 से 15 दिन का समय लगता है। उत्तराखंड में शुरुआती दौर में
कोविड के तीन मामले सामने आए थे। अब ऋषिकेश एम्स में दो और मामले सामने आ गए हैं। ऐसे में
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के कुल पांच मामले हो गए हैं।
             
															 
             
                                 
                              
         
         
        