मैनपुरी 12 जनवरी, 2024- उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम जी मिश्र ने बताया कि आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत ई.वी.एम. तथा वी.वी. पैट से सम्बन्धित जागरूकता एवं प्रचार-प्रसार हेतु आर.ओ. मुख्यालय, तहसील मुख्यालयों में ई.वी.एम. प्रदर्शन केन्द्रों के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम की शुरूआत की जा चुकी है, जिसके अनुपालन में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत ई.वी.एम. तथा वी.वी.पैट से सम्बन्धित निर्वाचन अधिकारी तथा जनपद की 06 तहसील सदर, भोगांव, किशनी, करहल, कुरावली एवं घिरोर पर ई.वी.एम. प्रदर्शन केन्द्र के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम की शुरूआत हो चुकी है, इसके अतिरिक्त जनपद में 03 मोबाइल प्रदर्शन वैन के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम दि. 25 जनवरी से प्रारंभ किये जायेंगे। उन्होने मतदाताओं से कहा कि जनपद स्तर पर कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कार्यालय जिला निर्वाचन कार्यालय एवं जनपद की समस्त तहसीलों पर उपस्थित होकर ई.वी.एम. प्रदर्शन केन्द्र के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम में प्रतिभाग कर मतदान प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त करें।