चमोली। पुलिस अधीक्षक चमोली सर्वेश पंवार द्वारा समस्त थाना, चौकी, एसओजी प्रभारियों को आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान आदर्श आचार संहिता का पालन कराये जाने व अवैध नशे का कारोबार कर चुनाव को प्रभावित करने वाले तत्वों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध चमोली पुलिस ने चुनाव के दौरान अवैध शराब की तस्करी कर माहौल खराब करने व मतदाताओं को भ्रमित करने के प्रयासों को विफल करते एसओजी चमोली की टीम ने चैकिंग के दौरान अभियुक्त पंकज सिंह नेगी पुत्र राय सिंह नेगी उम्र 25 वर्ष तथा दीपक सिंह नेगी पुत्र राय सिंह नेगी उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम बूरा पोस्ट बूरा तहसील व थाना नन्दानगर जनपद चमोली को 11 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब सोलमेट ब्लैक स्पेशल व्हिस्की के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध थाना नन्दानगर पर मुकदमा अपराध सख्या -10/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे उप निरीक्षक ध्वजवीर सिंह पंवार प्रभारी एसओजी, आरक्षी आशुतोष तिवारी एसओजी, आरक्षी चन्दन सिंह नगरकोटी एसओजी, आरक्षी राजेन्द्र सिंह रावत एसओजी, आरक्षी सलमान खान एसओजी व आरक्षी रविकांत एसओजी शामिल थे।
थाना नन्दानगर पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान एक अभियुक्त रघुवीर सिंह पुत्र स्वर्गीय सुलभ सिंह निवासी घाट चमोली उम्र 58 वर्ष को घाट क्षेत्र से पांच पेटी सोलमेट, मैकडॉवेल व्हिस्की अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त अभियुक्त के विरुद्ध थाना नंदा नगर घाट पर मुकदमा अपराध संख्या 09/22 धारा 60 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम मे हेड कांस्टेबल हरेंद्र व हेड कांस्टेबल सत्यपाल सिंह शामिल थे।
कोतवाली चमोली पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए अभियुक्त ज्ञान सिंह पुत्र ज़मन सिंह निवासी ग्राम घुड़साल कोतवाली चमोली उम्र 46 वर्ष को ग्राम घुड़साल से 05 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया जिसके विरुद्ध कोतवाली चमोली पर मुकदमा अपराध संख्या 07/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया।