नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय अरावली पहाड़ियों की परिभाषा से संबंधित विवाद पर सोमवार को स्वत: संज्ञान सुनवाई कर सकता है।
इस न्यायालय की अवकाशकालीन पीठ के समक्ष सोमवार (29 दिसंबर) को सुनवाई के लिए जारी वाद सूची के मुताबिक, मुख्य न्यायाधीश सूर्य कांत और न्यायाधीश न्यायमूर्ति जे के माहेश्वरी और न्यायमूर्ति ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की पीठ इस मामले की सुनवाई कर सकती है।
अरावली पहाड़ियों की परिभाषा को मंज़ूरी देने के बाद शुरू हुए विवाद के बीच शीर्ष अदालत ने इस मुद्दे का स्वत: संज्ञान लिया है।