आगरा। प्रस्तावित भीमनगरी समारोह आयोजन 2024 हेतु मा0 विधायक डा0 जीएस धर्मेंश के साथ अपर जिलाधिकारी(नगर)श्री अनूप कुमार के समक्ष प्रस्तावित विकास कार्यों व व्यवस्थाओं संबंधी कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की। बैठक में डा0 अम्बेडकर जयंती एवं भीम नगरीय समारोह केन्द्रीय समिति के पदाधिकारीगण ने अपर जिलाधिकारी से भीमनगरी आयोजन हेतु विभिन्न विकास कार्यों को कराये जाने हेतु एक मांग पत्र प्रस्तुत किया तथा निकाली जाने बाली शोभायात्रा रूट की मरम्मत, व वार्ड नं 02 में देवरी रोड तथा आसपास की बस्तियों में विकास कार्यों हेतु समयबद्ध पूर्ण कराए जाने का आग्रह किया। समिति ने भीम नगरी में विकास कार्य हेतु मधु नगर चौराहा से कोटली बगीची तक सड़क के दोनों तरफ इन्टर लॉकिंग,टाईल्स का निर्माण कार्य कराए जाने, तथा नगर निगम द्वारा प्रस्तावित कार्यों को कराए जाने हेतु लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पूर्व सभी टेंडर प्रक्रिया पूर्ण करने का अनुरोध किया, अपर नगरायुक्त ने प्रस्तावित विकास कार्य हेतु, फंड की उपलब्धता के आधार पर सर्वे कर कार्यों का एस्टीमेट तैयार कर शीघ्र कार्य प्रारंभ करने की बात कही। बैठक में बताया गया कि भीम नगरी आयोजन क्षेत्र में 18 भीम वाटिकाओं का सौंदर्यीकरण किया जाना है जिस हेतु एडीए द्वारा फंड स्वीकृत किया जाये तथा एडीए पथ कर से मलिन बस्तियों की गलियों का सी.सी.निर्माण कराया जाए।डूडा द्वारा मलिन बस्तियों के नाली-खरंजा निर्माण कार्य किए जाये जिसके लिए फंड स्वीकृत किया जाये।
समाज कल्याण विभाग द्वारा दहेज रहित 100 शादियों के लिए अनुदान स्वीकृत किया जाये, टोरंट द्वारा लाईटिंग पोल एवं पोलों पर प्रकाश व्यवस्था की जाये।जलकल विभाग द्वारा मलिन बस्तियों में पेयजल की व्यवस्था का कार्य प्रारंभ कराया जाए।जल निगम द्वारा सीवर कार्य तथा गंगाजल की सप्लाई की जाये, जल निगम द्वारा बताया गया कि पेयजल पाइप लाइन डालने हेतु उक्त क्षेत्र में बुंदू कटरा गंगाजल प्रोजेक्ट के अंतर्गत 265 करोड़ का टेंडर हो गया है शासन से अनुमति मिलते ही अति शीघ्र कार्य प्रारंभ किया जाएगा। बैठक में वन विभाग द्वारा सड़कों के किनारे वृक्षारोपण भीम नगरी क्षेत्र में किया जायेगा। समिति के सदस्यों ने खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा भीम नगरी क्षेत्र में राशन कार्ड बनवाने के लिए कैम्प लगाने।बस्तियों में चिकित्सा व स्वास्थ केन्द्र एवं आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए कैम्प लगाए जाने हेतु भी माग रखी अपर जिलाधिकारी ने संबंधित को इस हेतु निर्देशित किया।जल कल विभाग द्वारा भीम नगरी क्षेत्र में पानी सीवर के बिल व कनेक्शन किये जायें,शोभायात्रा मार्ग पर लाइट, सड़क मरम्मत, पेड़ों की छटायी ससमय करने तथा 14 अप्रैल आंबेडकर जयंती पर नाला काजी पाड़ा, चक्की पाट आदि में मेला आयोजन स्थल पर सफाई, सड़क, विद्युत, के कार्य कराए जाने की बात कही गई। बैठक में अपर नगरायुक्त ने प्रस्तावित विकास कार्यों को ससमय पूर्ण करने का आश्वासन दिया। मा. विधायक श्री धर्मेश जी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनके विभागों से संबंधित विकास कार्यों के प्रस्तावों पर अति शीघ्र कार्य प्रारंभ किए जाने हेतु निर्देशित किया।
बैठक में मा.विधायक कैंट श्री जीएस धर्मेश जी,अपर जिलाधिकारी नगर श्री अनूप कुमार,अपर नगरायुक्त श्री सुरेन्द्र यादव, एडीए सचिव श्री क्रांति शेखर सिंह,अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री जीके वार्ष्णेय,मुख्य अग्निशमन अधिकारी डीके सिंह सिंह सहित भीम नगरी केन्द्रीय समिति, महामंत्री श्री धर्मेन्द्र सोनी, संजय सिंह,मुकेश कल्याण सहित संबंधित विभागों तथा समिति के सदस्य गण उपस्थित रहे।