कोटद्वार। गढ़वाल की वीरांगना, नारी शौर्य और स्वाभिमान की अमर प्रतीक वीर बाला तीलू रौतेली की प्रतिमा आज वीर बाला तीलू रौतेली चौक, कोटद्वार में अपने निर्धारित एवं वास्तविक स्थान (चौक के मध्य) पर विधिवत रूप से स्थापित की गई। उल्लेखनीय है कि प्रथम महिला महापौर श्रीमती हेमलता नेगी के कार्यकाल में ही इस स्थान का नाम वीर बाला तीलू रौतेली चौक रखा गया था तथा उसी समय उनकी प्रतिमा स्थापित कराने का संकल्प लिया गया था। उस दौरान प्रतिमा का निर्माण एवं स्थापना कार्य पूर्ण हुआ, लेकिन कुछ तकनीकी कारणों के चलते प्रतिमा को चौक के मध्य स्थापित न कर, समीपवर्ती स्थान पर रखा गया था। आज, विलंब के बाद, वही प्रतिमा उसी स्थान पर स्थापित हो सकी, जहाँ हेमलता नेगी ने अपने कार्यकाल में इसे स्थापित करने का प्रयास किया था।
इस अवसर पर प्रथम महिला महापौर श्रीमती हेमलता नेगी ने कहा की “यह मेरे लिए अत्यंत संतोष और खुशी का विषय है कि जहाँ हमारे कार्यकाल में वीर बाला तीलू रौतेली की प्रतिमा स्थापित करने का प्रयास किया गया था, आज उसी स्थान पर प्रतिमा स्थापित हुई। विलंब से सही, लेकिन आज वह सपना साकार हुआ।” कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी, कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।
पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी ने इस अवसर पर कहा कि वीर बाला तीलू रौतेली जैसी वीरांगना की प्रतिमा का सही स्थान पर स्थापित होना गढ़वाल के गौरवशाली इतिहास को सम्मान देने जैसा है। उन्होंने कहा कि वीर बाला तीलू रौतेली 17वीं शताब्दी की वह अद्वितीय वीरांगना थीं जिन्होंने अपने समय में गढ़वाल क्षेत्र में हो रहे अत्याचारों और अन्यायकारी शासकों के विरुद्ध साहसपूर्वक संघर्ष कर गढ़वाल की अस्मिता और सम्मान की रक्षा की। उनका जीवन त्याग, संघर्ष और नारी शक्ति का प्रतीक है, जो आज भी समाज को प्रेरणा देता है। आज चौक के मध्य स्थापित उनकी प्रतिमा न केवल एक स्मारक है, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों को अपने इतिहास, साहस और स्वाभिमान से जोड़ने का सशक्त माध्यम भी बनेगी। कहा हम वीरांगना तीलू रौतेली को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं और नमन करते हैं. इस अवसर पर पूर्व महानगर कांग्रेस कोटद्वार के पूर्व अध्यक्ष संजय मित्तल, कोषाध्यक्ष सुदर्शन रावत, विधानसभा अध्यक्ष, कोटद्वार साबर सिंह नेगी, कार्यालय सचिव राजीव कपूर समेत अनेक कांग्रेस जन और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।